शाहरुख खान को उनके फैन्स बेहद प्यार करते हैं। उनके बर्थडे (2 नवंबर) को लेकर भी उनमें गजब का उत्साह रहता है। इस बार 1 नवंबर की रात को ही उनके घर के बाहर फैन्स की भीड़ जमा हो गई। उनके फैन्स शाहरुख के लिए हैपी बर्थडे सॉन्ग गाते रहे और उनका नाम लेकर चिल्लाते रहे। शाहरुख रुख हर बार फैन्स को अपनी झलक दिखाने बालकनी में जरूर आते हैं पर इस बार ऐसा नहीं हुआ।

पूजा ददलानी ने भेजा था मेसेज

शाहरुख खान के फैन्स उनके जन्मदिन पर उनके घर के बाहर आस लगाए खड़े रहे कि कब उनके फेवरिट स्टार उन्हें अपनी झलक दिखाएंगे। हालांकि दूर-दूर से इकट्ठे हुए फैन्स को निराशा हाथ लगी।मन्नत पर पोस्टेड एसीपी बांद्रा जोन ने मीडिया और लोगों को उनके घर के बाहर जुटने से रोका। उन्होंने बताया कि शाहरुख की मैनेजर पूजा  ददलानी की तरफ से सूचना मिली थी कि शाहरुख, उनके बेटे आर्यन खान और पूरी फैमिली अली बाग वाले फार्म हाउस पर हैं।

 शाहरुख की तरफ से घर के बाहर इंतजार कर रहे फैन्स को बिस्किट और पानी बंटवाया गया। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स वायरल हैं जिनमें लोग स्नैक्स बांटते दिख रहे हैं।

बीते दिनों परेशान रहे शाहरुख

शाहरुख खान के लिए बीते कुछ दिन काफी भारी रहे। उनके बेटे आर्यन ड्रग्स केस में अरेस्ट होने के बाद करीब 22 दिन जेल में काटकर आए हैं। इस बीच शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर फैन्स का सपोर्ट मिलता रहा। आर्यन के रिहा होने पर भी लोगों ने मन्नत के बाहर जश्न मनाया था।