जैसलमेर। एसबीआई के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को जैसलमेर होटल लोन धोखाधड़ी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किये गये जाने के बाद पुलिस उनको लेकर यहां पहुंच गई है। प्रतीप चौधरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर की कोर्ट में पेश किया जायेगा। प्रतीप चौधरी को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। प्रतीप चौधरी को जैसलमेर होटल लोन धोखाधड़ी मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के आदेश पर ही गिरफ्तार किया गया है। यह मामला जैसलमेर में स्थित होटल प्रोपर्टी को एनपीए करके गलत तरीके से बेचने से जुड़ा है। आरोप है कि इसमें करीब 200 करोड़ की प्रॉपर्टी को एनपीए कर महज 25 करोड़ में बेच दिया गया था। लंबे समय से यह मामला कोर्ट में चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक एक होटल समूह ने जैसलमेर में बन रहे अपने होटल के निर्माण के लिये 2008 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 24 करोड़ का ऋण लिया था। लेकिन जब होटल समूह उसे चुका नहीं पाया तो एसबीआई ने इसे नॉन परफोर्म एसेट मानते हुये होटल समूह के निर्माणाधीन और उसके एक रनिंग होटल को जब्त कर लिया था। उस समय प्रतीप चौधरी बैंक के चेयरमैन थे। बैंक ने फिर दोनों होटल्स को मार्केट रेट से कम दर में केवल 25 करोड़ रुपये में एक अन्य कंपनी को बेच दिया। इस पर होटल समूह ने कोर्ट की शरण ली। जब नई कंपनी ने 2016 में होटल्स को टेकओवर किया उस समय उनकी कीमत करीब 160 रुपये आंकी गई थी। दूसरी तरफ सेवानिवृत्ति के बाद प्रतीप चौधरी जिस कंपनी को होटल्स बेचे गये थे उसी कंपनी को बतौर डायरेक्टर ज्वॉइन कर लिया था। होटल समूह की इन एसेट की वर्तमान समय में कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पिछले दिनों इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में प्रतीप चौधरी की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे।
होटल लोन धोखाधड़ी में दिल्ली से गिरफ्तार हुए प्रतीप चौधरी
आपके विचार
पाठको की राय