आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 में अब से कुछ देर में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होना है। बांग्लादेश की टीम लगातार तीन मैच हारकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टास जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी चुनी है।
इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही बांग्लादेश में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आराम दिया गया है, नसुम अहमद को उनकी जगह टीम आए हैं। जबकि चोटिल शकीब अल हसन की जगह शमीम हुसैन