जयपुर. राजस्थान की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावाद के लिये हुये उपचुनाव के परिणाम (Bypolls results) कांग्रेस के पक्ष में जाते हुये दिख रहे हैं. सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद पहले रुझान से लेकर अब हुये सभी राउंड में कांग्रेस के पक्ष में आये हैं. दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी लीड कर कर रहे हैं. इन उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वल्लभनगर में जहां मुकाबला चतुष्काणीय है. वहीं धरियावाद में यह त्रिकोणीय माना जा रहा है. उपचुनावों के परिणाम दूरगामी संकेत देंगे.राजस्थान के वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव के नतीजे आज दोपहर तक पूरे आ जायेंगे. कांग्रेस दोनों सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है. पंचायतीराज चुनाव परिणामों से कांग्रेस का विश्वास बढ़ा हुआ है. इन उपचुनाव परिणामों का संदेश दूर तक जाएगा. अगर कांग्रेस दोनों सीटें जीतीं तो विधानसभा में उसके 108 विधायक हो जायेंगे. वहीं बीजेपी अभी पंचायत चुनाव की हार की निराशा में डूबी है. लेकिन उसे इन चुनाव परिणामों से बड़ी उम्मीद है.


कांग्रेस ने अपनाई थी यह रणनीति
इस उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी. सीएम अशोक गहलोत ने खुद दोनों क्षेत्रों में दो-दो बार जनसभाएं की हैं. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित किया था. कांग्रेस ने दोनों सीटों के लिए सात-सात सदस्यीय समन्वय समिति बनाई थी जिन पर लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर चुनाव जिताने का दारोमदार था.

नतीजों का संदेश दूर तक जाएगा
सीएम अशोक गहलोत खुद कह चुके हैं इन उपचुनाव के नतीजों का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन इसका संदेश दूर तक जाएगा. उपचुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि लोग गहलोत सरकार के कामकाज से खुश या मोदी सरकार की नीतियों से नाराज हैं या नहीं.

बीजेपी को वल्लभनगर में आ रहा है पसीना
दूसरी तरफ वल्लभनगर में बीजेपी को बगावत करने वाले डांगी और भिंडर दोनों ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया है. राजनीति के जानकारों के अनुसार वल्लभनगर में कोई चमत्कार ही बीजेपी को दिला सकती है. पार्टी ने वहां डेमैज कंट्रोल करने का भरपूर प्रयास किया है, लेकिन उसे आशातीत सफलता नहीं मिल पाई. वहीं कांग्रेस ने वल्लभनगर में शक्तावत परिवार के बीच टिकट को लेकर मची कलह को काफी हद तक कवरअप कर लिया था.