सनाः यमन की राजधानी सना पर सऊदी अरब की तरफ से किए गए हवाई हमलों में 25 लोगों की मौत और 40 लोग जख्मी हो गए हैं। इन हवाई हमलों में राष्ट्रपति के आवास को भी निशाना बनाया गया। सऊदी अरब की अगुआई में दस देशों ने ऑपरेशन 'डिसिसिव स्टॉर्म' के तहत 235 जेट फाइटरों के जरिए सदा, सना और तैज जैसे शहरों के ऊपर बम बरसाए। इन हमलों की  वजह से यमन में 4 हजार भारतीय फंसे हुए हैं।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, हवाई हमले में कई अहम सैन्य ठिकाने बर्बाद हुए हैं। इनमें हाउती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले लड़ाकू विमान, एयर फोर्स ज्वाइंट ऑपरेशन कमांड, फर्स्ट आर्मर्ड डिविजन्स हेडक्वॉर्टर्स, सना इंटरनैशनल एयरपोर्ट समेत कई हेडक्वॉर्टर और कैंप शामिल हैं। शिया हाउती विद्रोहियों की मदद ईरान कर रहा है।

वहीं रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी भी दी कि मिस्र, पाकिस्तान और जॉर्डन यमन में जमीनी लड़ाई के लिए अपने सैनिक भी भेजने को तैयार हैं। मंत्रालय ने यह दावा भी किया कि अमरीका इंटेलिजेंस और लॉजिस्टिकल मदद दे रहा है।