नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश के अति वृष्टि प्रभावित किसानों पर आयी आपदा की जानकारी दी तथा उनके लिये केन्द्रीय इमदाद मांगी। इस वर्ष बेमौसमी बरसात और ओला वृष्टि से मध्यप्रदेश में खड़ी फसलों को भारी क्षति हुई है। मध्यप्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिले और सैकड़ों ग्राम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। प्रदेश का राजस्व एवं कृषि अमला तभी से निरन्तर खेत-खेत जाकर क्षति का आकलन कर रहा है। इसी सिलसिले में रविवार 29 मार्च को केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
आपके विचार
पाठको की राय