छतरपुर : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती 17 साल पुराने एक मामले में छतरपुर जिला अदालत में पेश हुई. उमा भारती के काफिले पर 1998 में हमला हुआ था. इसी मामले में गवाही देने के लिए वह अदालत में पेश हुई.

दरअसल, उमा भारती पर 1998 में लोकसभा चुनाव के दौरान बमीठा पुलिस थाना इलाके के चंद्रनगर कस्बे मे जानलेवा हमला हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने 14 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें कांग्रेसी नेता सहित वर्तमान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी भी शामिल थे. इन 14 आरोपियों में से दो की मौत हो गयी है. शेष आरोपियों के खिलाफ अदालत मे मुकदमा चल रहा है.

इसी मामले में गवाही देने के लिए उमा भारती जिला अदालत में पेश हुई है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह कानून का सम्मान करती है.