भोपाल : भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी का भोपाल से भी गहरा नाता रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की भतीजी रेखा शुक्ला और उनका परिवार अभी भी भोपाल में रहता है। जब तक अटल बिहारी चलते-फिरते थे वह यहां अक्‍सर आते थे।

अपनी भोपाल यात्रा के दौरान अटल बिहारी अक्सर भतीजी रेखा के यहां ही ठहरते थे। इस दौरान वह लेक ऑफ सिटी के खूबसूरत नजारे लुफ्त लेते थे। वह खाने के भी शौकीन थे इसलिए वह खासतौर से भतीजी के यहां अपनी पसंद का भोजन भी बनवाते थे।

यही नहीं वह खाली वक्त में कविताएं और भाषण भी रेखा के घर में ही बैठकर लिखते थे।