बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के गणेश नगर धूमा चौक के पास रहने वाले युवक ने रविवार की रात दो बजे अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पहुंची डायल 112 की टीम ने आरोपित पति को पकड़कर थाने में सौंप दिया है। सिरगिट्टी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए भेज दिया है। मामले में स्वजन से पूछताछ कर और जानकारी ली जा रही है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि रविवार की रात तीन बजे सूचना मिली कि धूमा चौक में एक युवक ने अपनी पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि आरोपित शिवकुमार कोसले और उसकी पत्नी प्रीति के बीच आए दिन विवाद होता था। रविवार की रात भी दोनों के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद हो रहा था।

आसपास के लोगों ने दोनों को समझाइश दी। इसके बाद दोनों अपने कमरे में सो रहे थे। रात दो बजे दोनों के बीच फिर से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी बात को लेकर शिवकुमार ने प्रीति के सिर में फावड़े से वार कर दिया। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।

इस पर आरक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना की जानकारी सिरगिट्टी थाना प्रभारी को दी। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित शिवकुमार को हिरासत में ले लिया है।

वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। मृतक के मायके वालों को घटना की जानकारी दी गई है। उनके पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपित से भी इस संबंध में जानकारी ली गई है।