बिलासपुर शहर के एक यात्री का मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन में लैपटाप चोरी हो गया। यात्री ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिस पर जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज कर लिया है। असल अपराध व जांच के लिए केस डायरी मुंबई भेजी जाएगी। घटना रविवार की है। लिंक रोड निवासी करण अग्रवाल पुणे में रहते हैं। त्योहार में घर आने के लिए पहले पुणे से कोणार्क एक्सप्रेस में दादर स्टेशन पहुंचे। यहां से उनकी फ्लाइट थी। वह सामान भी उतरे थे। ट्रेन से उतकर प्लेटफार्म में बैठे तभी किसी ने भीड़ का फायदा उठाकर लैपटाप चोरी कर लिया।
हालांकि स्टेशन में कुछ देर ढूंढा पर आरोपित नजर नहीं आया। फ्लाइट का समय हो रहा था इसलिए वह जीआरपी थाने पहुंचकर घटना की सूचना देने की स्थिति में नहीं थी। लिहाजा उन्होंने बिलासपुर पहुंचकर अपराध दर्ज कराने का निर्णय लिया।
रेलवे में यह सुविधा है कि कोई भी यात्री घटना की रिपोर्ट किसी भी रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा सकता है। रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट से उतरने के बाद ट्रेन से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वह थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही यह बताया कि लैपटाप की कीमत 55 हजार रुपये की है। यात्री परेशान थे। इसलिए जीआरपी ने बिना टालमटोल किए लिखित में शिकायत देने के लिए कहा। इसी के आधार पर शून्य में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पर असल अपराध तो मुंबई में ही होगा। इसलिए एक- दो दिनों में केस डायरी वहां भेजी जाएगी। डायरी पहले रायपुर जीआरपी मुख्यालय जाएगी, उसके बाद मुंबई भेजी जाएगी।