मुंबई । एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्नस' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म की रैप-अप पार्टी की कुछ फोटोज शेयर कर दी है। इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी पहली फिल्म से लेकर अब तक मोहित सूरी और मैंने एक लंबा सफर तय किया है। इस खूबसूरत अनुभव को कुछ बेहतरीन यादों के साथ समेटते हुए।" बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन रिटर्नस' में जॉन अब्राहम के अलावा दिशा पटानी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस फिल्म को 8 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाएगा।
जॉन ने पूरी की 'एक विलेन रिटर्नस' की शूटिंग
आपके विचार
पाठको की राय