करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने छोटे बेटे जेह अली खान की बेहद ही क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो में नन्हे जेह टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने योग करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा, "डाउनवर्ड डॉग योग, परिवार में चलता है देखें। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में #8 महीने पाइक पोजीशन #मेरा बेटा भी लिखा है।" जेह की इस फोटो पर फैंस समेत सेलेब्स भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। करीना को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था।
करीना कपूर ने 8 महीने के बेटे जेह का योगा करते हुए फोटो किया शेयर
आपके विचार
पाठको की राय