नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर टीम इंडिया का फाइनल तक पहुंचने का सपना टूट गया है। इसके साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस निराश होकर इनकी जमकर अलोचना कर रहे है। कई तरह टीवी तोड़ कर रोष प्रकट कर रहे है तो कही उनके पोस्टर को फाड़ कर। 
 
इन सबकी बोलती को बंद करवाने के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी टीम इंडिया के समर्थन के लिए उतरी है। साक्षी ने टीम का हौसला को बढ़ाने हुए कहा पूरी टीम बहादुरी से लड़ी है और हमें टीम पर गर्व है ,साथ ही साक्षी ने कहा, "जिंदगी में हार-जीत चलती रहती है। सेमीफाइनल तक टीम का पहुंचना सभी के त्याग और मेहनत का योगदान है। अब मुझे अपने पति के लौटने का इंतजार है, फाइनली मैं उन्हें देख पाउंगी।