सिडनी:विराट कोहली करोड़ों भारतीयों की उम्मीद की लौ को जलाए रखने में नाकाम रहे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट ही भारत के हाथ से क्रिकेट का विश्वकप फिसल गया। भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों निराशाजनक हार के साथ ही देश भर में सन्नाटा पसर गया, लोग आंसुओं में डूब गए, लखनऊ में एक क्रिकेट प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। लेकिन कोई ये नहीं जानता की मैच हारने के बाद खिलाडिय़ों का क्या हाल था। 
 
धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उनकी आंखों में पानी है और वे उसे बहने से रोकने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। मैच हारने के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने अपनी भावनाओं पर काबू रखा।
 
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन भारत को  सेमीफाइनल में 5 रन से नाकआउट कर फाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला दूसरे मेजबान न्यूजीलैंड ने 2 मार्च को मेलबोर्न में होगा।