नई दिल्ली । ख्यात क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से आईपीएल 2021 के दौरान गेंदबाजी नहीं कराई गई। वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बाद से मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह बात पंड्या के हक में जाती है कि पिछले दिनों अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टी20 लीग से जुड़ी है। अगले सीजन से आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। ऐसे में पंड्या को अहमदाबाद में जगह मिल सकती है।
अहमदाबाद पर ऑक्शन में 7000 करोड़ से अधिक की बोली लगी थी। टीम इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है। पंड्या मूलत: गुजरात के ही रहने वाले हैं। यानी वे अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं। वह टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। अहमदाबाद की टीम हार्दिक पंड्या के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम से जोड़ सकती है।
अय्यर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जबकि राहुल पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे, लेकिन दोनों अपनी-अपनी टीम छोड़ना चाहते हैं। राहुल ने बतौर बल्लेबाज 600 से अधिक रन बनाए थे। वहीं अय्यर को दिल्ली ने चोट से वापसी के बाद कप्तानी नहीं सौंपी। ऋषभ पंत के आगे भी टीम के कप्तान बने रहने की संभावना है। लखनऊ की टीम पर ऑक्शन में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी थी। पहली बार उप्र की कोई टीम टी20 लीग में उतर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर को कप्तानी से हटा दिया है। ऐसे में उन्होंने खुद ही ऑक्शन में उतरने की बात कह दी है।
लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है। इसके अलाव उप्र के भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना को भी टीम में जगह मिल सकती है। रैना सीएसके की ओर से खेलते रहे हैं, लेकिन मौजूदा सीजन में उन्हें फाइनल सहित कई मुकाबलों में मौका नहीं मिला था। जानकारी के मुताबिक 8 पुरानी टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा। वहीं नई टीमें मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। जनवरी में मेगा ऑक्शन होने की बात सामने आ रही है। दिसंबर तक टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देनी होगी। मौजूदा सीजन में सभी टीमों का पर्स 85 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ किया जा सकता है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने छोड़ा तो अहमदाबाद टीम से जुड़ सकते हैं हार्दिक पंड्या
आपके विचार
पाठको की राय