मुंबई । बॉलीवुड सितारों के पहनावे और लाइफ स्टाइल का शोआफ पार्टीज और अवॉर्ड नाइट्स में दिखता है। कई बार प्रशंसक उनके लुक को कॉपी करते हैं तो कई बार ऐसा सेलेब्स ऐसा अवतार लेकर पहुंचते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जाती है। हाल ही में ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ भी हुआ। मौका था फिल्म फेयर मीडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड नाइट्स का। फैशन की जलवा दिखाते हुए काजोल ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं सेरेमनी में पहुंचीं कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया।
दरअसल, 28 अक्टूबर को दुबई में फिल्म फेयर मीडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड नाइट्स का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कई सेलेब्स ने यहां शिरकत किया। काजोल, उर्वशी रौतेला, श्रुति हासन, उर्फी जावेद से लेकर कई स्टार इस इवेंट में पहुंचे थे. ग्लैमर का तड़का लगाते हुए काजोल एक ब्लैक एंड व्हाइट बॉडी-कॉन गाउन के साथ एक सुपर-प्लंगिंग नेकलाइन के साथ स्पॉट हुईं। काजोल ने अपने लुक को न्यूड लिप कलर, शिमरी आईशैडो और स्लीक बालों के साथ परफेक्ट कंप्लीट किया था। हमेशा अपने फैंशन सेंस के लिए वाह-वाह लूटने वालीं काजोल इस बार अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गईं। सोशल मीडिया यूजर्स को उनक ये लुक कुछ लोगों को तो पसंद आया, लेकिन ज्यादातर लोगों को काजोल का ये अवतार पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें इसके लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। काजोल की ड्रेस का नेक इतना बड़ा था कि लोग उनकी तुलना लिफाफे और बाइक के कवर से करने लगे। तो कुछ ऐसे भी थे, जो बोल रहे थे कि लगता है काजोल को उर्फी वाली बीमारी हो गई है। आपको बता दें कि काजोल को आखिरी बार तन्वी आजमी और मिथिला पालकर के साथ ‘त्रिभंगा’ नामक वेब फिल्म में देखा गया था। काजोल के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं, इसमें  बायोपिक ससी ललिता, धनुष के साथ वेलैइला पट्टाधारी 3 और शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म शामिल हैं।