देहरादून । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवभूमि देहरादून में फिर भाजपा सरकार गठन को लेकर आशांवित हैं। शाह ने यहदावा यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे। भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी। तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसनी चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा।
उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया है, मोदी जी इसको सवारेंगे और आज साढ़े चार साल बाद आया हूं उत्तराखंड का चौमुखी विकास हुआ है। इसके बारे में बाद करूंगा लेकिन आज भी कहना चाहता हूं कि उत्तराखंड में जो भी काम बच गया है उसे पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। गृह मंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम 'मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ' है। उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, महिलाएं, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के अंतर्गत 30 फीसदी सब्सिडी पर दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों को पशु आहार दिया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह की हुंकार, उत्तराखंड में फिर बनेगी भाजपा सरकार
आपके विचार
पाठको की राय