नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर इस मामले को एक नयी शक्ति प्रदान की। नीतीश कुमार ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज मिले, इसमें वह पूरा सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में केजरीवाल की पूरी टीम ने जो ऐतिहासिक जीत हासिल की है, उसके लिए वह उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत से देश में एक नया संदेश गया है। केजरीवाल ने नीतीश कुमार को दोपहर के खाने पर बुलाया था। दोनों नेताओं ने देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की लेकिन इस संबंध में पूछने पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘लंच बहुत स्वादिष्ट था।’ उन्होंने कहा कि एक बार संयोग से केजरीवाल से उनकी भेंट हुई थी तभी से उन्होंने आपस में मिलने का मन बनाया था।
पत्र के माध्यम से कुमार ने कहा कि बिहार राज्य पुनर्गठन अधिनियम-2000 के अंतर्गत प्रावधान है कि बिहार की विशेष आवश्यकताओं को देखा जाना है। इन प्रतिबद्धताओं एवं चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसा एवं केन्द्रीय बजट 2015-16 से उत्पन्न परिस्थिति के संबंध में सरकार की आकांक्षाओं के मद्देनजर 23 मार्च को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने भाग लिया लेकिन बार-बार अनुरोध किये जाने पर भी भारतीय जनता पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुआ।
केजरीवाल से मिले नीतीश, कहा- दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा
आपके विचार
पाठको की राय