नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याचिका पर सुनवाई पहली अप्रैल को करेगा, जिसमें उन्होंने खुद को सम्मन जारी किए जाने को चुनौती दी है।

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में मुकद्दमे की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने तालबीरा-2 कोयला ब्लॉक के एक हिस्से को कुमारमंगलम बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को आवंटित किए जाने के मामले में मनमोहन को सम्मन जारी किया है। 

इस मामले में मनमोहन की ओर से अदालत में पेश होने वाले एक वरिष्ठ अधिवक्ता से जब यह पूछा गया कि वह मामले की जल्द सुनवाई के लिए अदालत में अर्जी कब लगाएंगे, तो उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि याचिका पहले ही एक अप्रैल को होने वाले मामलों की सुनवाई की सूची में शामिल है।