टी20 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को मुकाबले में एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। टी20 इंटरनेशनल में वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अफगानी धुरंधर ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा को इस मामले में पीछे छोड़ा। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहला विकेट लेते ही राशिद ने यह वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया। अब वनडे और टी20 दोनों में ही उनके नाम सबसे तेज विकेटों का शतक बनाने का रिकार्ड दर्ज हो गया है। 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप के 24वें मुकाबले को अहम माना जा रहा था। गेंदबाजी में कमाल कर चुकी अफगानी टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। खराब शुरुआत के बाद भी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान दो अहम विकेट राशिद ने चटकाते हुए अपने विकटों की संख्या को 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने से पहले 99 टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर चुके राशिद ने सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया। 

हफीज बने 100वें शिकार 

राशिद ने पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर ही अपना 100वां टी20 विकेट हासिल किया। 14.1 गेंद पर मोहम्मद हफीज को उन्होंने 10 रन के स्कोर पर गुलबदिन नैब के हाथों कैच करवाया। इसके बाद अर्धशतक जमाकर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान बाबर आजम को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। 47 गेंद पर वह 51 रन बनाकर वापस लौटे। 

सबसे तेज 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट

मलिंगा ने टी20 इंटरनेशनल में 76 मुकाबले खेलने के बाद अपने 100 विकेट पूरे किए थे जबकि राशिद ने महज 53 मैच खेलकर ही यह कमाल कर दिखाया। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 84 मैच में इस मुकाम को हासिल किया था जबकि न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी इतने ही मैच में 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे। राशिद ने महज 44 वनडे मैच खेलने के बाद इस फार्मेट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।