टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मैच में अफगानिस्तान-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान मैच देखने के लिए दर्शकों ने जमकर हंगामा मचाया। ये सभी दर्शक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थक थे और इन्हें फ्लाइट से जाना था, लेकिन ये सभी स्टेडियम के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे और कुछ अंदर पहुंचने में कामयाब भी हो गए। बाद में स्टेडियम का गेट बंद कर दिया गया और फिर दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर जमकर बबाल काटा। ये दर्शक बिना टिकट के ही स्टेडियम में घुस गए थे। ये घटना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में घटी और फिर पुलिस ने हंगामा कर रहे दर्शकों पर काबू पाया।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। पाकिस्तान की धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के टाप आर्डर के बल्लेबाज तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रन जुटाए और टीम के स्कोर को 147 तक ले जाने में सफल रहे। टीम के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज मो. शहजाद ने सिर्फ 8 रन की पारी खेली। गुरबाज व असगर अफगान भी सिर्फ 10-10 रन ही बना पाए।
इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज नजीबुल्लाह ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाए तो वहीं इसके बाद कप्तान नबी ने 32 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए तो वहीं गुलबदीन नैब ने भी 25 गेंदों पर एक छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेलते हुए कप्तान का खूब साथ निभाया। इन दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए नाबाद 71 रन की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वहीं पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने दो जबकि शाहीन अफरीदी, हैरिस राउफ, हसन अली व शाबाद खान ने एक-एक विकेट लिए।