इस्लामाबाद । पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई ने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब इमरान खान सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पीएमएल-एन के विधायक तारिक मसीह सब्जियों की माला पहनकर साइकिल से पंजाब विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे। मसीह ने कहा वह बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना करेंगे और रोज साइकिल पर सवार होकर विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। मसीह ने आलू, टमाटर और शिमला मिर्च की माला पहनी हुई थी, जिनके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर भारी विरोध किया गया। विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर आए और सरकार विरोधी नारे लगाए।
यह प्रदर्शन ऐसे समय पर किए जा रहे हैं जब पाकिस्तान में महंगाई 70 साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। खाने की चीजों के दाम करीब दोगुने हो चुके हैं। घी, तेल, चीनी, आटा और मुर्गियों की कीमतें अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुकी हैं। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा कि देश महंगाई, आर्थिक तबाही और बेरोजगारी की कीमत चुका रहा है और सरकार को इस बात का अहसास ही नहीं है कि सिर्फ गरीब ही नहीं बल्कि ह्वाइट कॉलर जॉब वालों को भी इसने कुचल दिया है।