भारतीय शेयर बाजार में नये हफ्ते की कमजोर शुरुआत हुई और इस तरह सोमवार को बाजार लगातार चौथे दिन फिसला।
हालाँकि बाजार की कमजोरी हल्की रही और पूरे दिन बाजार एक छोटे दायरे के अंदर ही हल्की कमजोरी के रुझान के साथ चलता रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 69 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 28,192 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 20 अंक या 0.23% की हल्की कमजोरी के साथ 8,551 पर बंद हुआ।
हालाँकि आज सुबह अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बाजार ने शुरुआत हरे निशान में ही की थी। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स 28,385 और निफ्टी 8,608 के ऊपरी स्तरों तक चढ़े। मगर इसके बाद दोनों एक छोटे दायरे के अंदर अटक गये। सेंसेक्स ने करीब डेढ़ बजे तक का समय मोटे तौर पर 28,350-28,250 के बीच केवल 100 अंक के दायरे में गुजारा। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आ गये। सेंसेक्स ने 28,164 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी 8,541 तक फिसला। दोनों इन निचले स्तरों के पास ही बंद हुए।
छोटे-मँझोले सूचकांक भी कमजोर ही रहे। बीएसई मिडकैप में 0.81% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.29% की गिरावट आयी। एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.81% और सीएनएक्स स्मॉलकैप में 0.57% की कमजोरी दर्ज की गयी।
क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसआई आईटी 1% नीचे रहा। साथ ही कंज्यूमर ड्यूरेबल में 0.89% और बैंकिंग में 0.85% की कमजोरी रही। तेल-गैस में 0.63% और कैपिटल गुड्स में 0.44% की नरमी आयी। दूसरी ओर किसी खास क्षेत्र में ज्यादा मजबूती नहीं आयी। केवल धातु (मेटल) सूचकांक 0.2% की बढ़त दर्ज कर सका।
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में बीएचईएल विनिवेश की अटकलों के बीच 3.62% टूटा। बैंकिंग क्षेत्र में निजी और सरकारी दोनों तरह के बैंक कमजोर हुए। आईसीआईसीआई बैंक में 1.55% और एसबीआई में 1.31% की गिरावट रही। तेल-गैस क्षेत्र का दिग्गज शेयर रिलायंस भी 1.41% नीचे बंद हुआ। आईटी क्षेत्र में विप्रो ने 1.33% और इन्फोसिस ने 1.18% की कमजोरी दिखायी।
दूसरी ओर एनटीपीसी में 3.2%, हिंडाल्को में 2.76%, गेल में 1.76%, सेसा स्टरलाइट में 1.41%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.27% और ओएनजीसी में 1.09% की बढ़त दर्ज की गयी।