सीरिया में आतंकियों के कब्जे वाले पश्चिमोत्तर प्रांत में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एपी के अनुसार आतंकियों ने इसमें सवार चार सैनिकों को बंधक बना लिया है और एक सैनिक की हत्या कर दी। रविवार को तकनीकी खराबियों की वजह से इदलिब प्रांत के जबल-अल-जविया में यह हादसा हुआ। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इस इलाके में नुसरा फ्रंट का कब्जा है। गौरतलब है कि इससे पहले सीरिया में आइएस ने जॉर्डन के एक पायलट को बंधक बनाकर उसे जिंदा जला दिया था।
सैन्य अड्डे पर हमला
सीरिया में सेना की मजबूत पकड़ वाले होम्स प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमलों में तेजी आ गई है। निगरानी संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सोमवार की सुबह आतंकियों ने प्रांत के तादमुर सैन्य अड्डे पर हमला किया। वहीं, प्रांत के हामा कस्बे में आतंकियों के हमले में राष्ट्रपति बशर अल असद समर्थक 74 सैनिकों की मौत हो गई है। संगठन के अनुसार उत्तर-पूर्व में कुर्दिश बलों के हाथों मात खाने के बाद आइएस ने सरकार के कब्जे वाले इलाकों में पूरी ताकत झोंक दी है। वे देश के प्रमुख शहर अलेप्पो से हामा का संपर्क तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, सरकारी टेलीविजन के अनुसार दीर अल जोर में सेना ने सोमवार को 19 आईएस लड़ाकों को मार गिराया।
अदन की ओर बढ़े विद्रोही
यमन में हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। शिया हाउती विद्रोहियों की नजर अब देश के दूसरे सबसे बड़े शहर अदन पर है। सूत्रों के अनुसार यहां कब्जे के लिए विद्रोहियों और सुन्नी कबायली लड़ाकों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है। पिछले महीने राजधानी सना पर कब्जे के बाद से राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर हादी ने इसी शहर में शरण ले रखी है। इससे पहले रविवार को विद्रोहियों ने तीसरे सबसे बड़े शहर तैज पर कब्जा कर लिया था। यह शहर अदन से 180 किमी दूर है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत ने यमन में बढ़ते तनाव को सभी दलों से शांतिपूर्वक समाप्त करने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि यमन में हो रही घटनाएं देश को "गृह युद्ध के कगार पर" धकेल रही हैं।
ट्यूनीशिया के खुफिया प्रमुख हटाए गए
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब एसिद ने छह प्रमुख अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है। इनमें खुफिया सेवा और पर्यटक सुरक्षा के प्रमुख भी शामिल हैं। राजधानी ट्यूनिश में बारदो संग्रहालय पर आतंकी हमले के कारण यह कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर, अल्जीरिया की सीमा से सटे केफ में लैंडमाइन विस्फोट में एक सैनिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद से ट्यूनीशिया की सेना अलर्ट पर है।
इंडोनेशिया में पांच आईएस समर्थक गिरफ्तार
इंडोनेशिया की आतंकरोधी पुलिस ने पांच आईएस समर्थकों को गिरफ्तार किया है। ये आईएस की ओर से लड़ने के लिए लोगों को इराक और सीरिया भेजते थे। अधिकारियों के अनुसार महिलाओं और बच्चों को आईएस के साथ जोड़ने में इनकी अहम भूमिका रही है। इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
सीरिया में सेना का हेलिकॉप्टर गिरा, चार सैनिक बंधक
आपके विचार
पाठको की राय