रायपुर |में पिछले पांच वर्षों की अपेक्षा इस साल सर्वाधिक लोगों को डेंगू के डंक ने जख्मी किया। जनवरी से अब तक 10 माह में 477 मामले सामने आए हैं। डेंगू नियंत्रण अभियान केजिला नोडल अधिकारी डा. विमल किशोर राय के मुताबिकडेंगू केखिलाफ अभियान काफी बेहतर तरीके से चलाया गया। बड़े शासकीय अस्पतालों के साथ ही प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच व्यवस्था की गई।

रैपिड किट से प्रतिदिन करीब 500 लोगों की जांच की गई। डेंगू का प्रकोप तीन से पांच साल औसत से अधिक बढ़ता भी है। अच्छी बात यह रही कि इस बार संख्या अधिक होने के बावजूद असर सामान्य रहा और किसी की मौत नहीं हुई। रायपुर में जिन तीन-चार लोगों की मौत की बातें सामने आई थी। उसमें भी मौत की वजह डेंगू के अलावा अन्य बीमारियां थी।