नयी दिल्ली, 23 मार्च :भाषा: आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली परिवहन निगम को निर्देश दिया है कि वह अपने कर्मचारियों का लंबित वेतन तुरंत उन्हें दे ।

डीटीसी के कर्मचारियों ने परिवहन निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी थी जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

सूचनाओं के अनुसार डीटीसी कर्मचारियों को इस वर्ष फरवरी से वेतन नहीं मिला है।