लंदन। इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद सात मई को ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव में उतरेंगे। वह भारतीय मूल के संभावित सांसद उम्मीदवारों की सूची में अग्रणी हैं जो कंजरवेटिव पार्टी के लिए चुनाव जीत सकते हैं।

ऋषि सुनाक पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग के निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी यार्कशायर के रिचमांड से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीद है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड से पढ़ने वाले ऋषि भारतीय मूल के हाईप्रोफाइल सांसदों के वर्ग में शुमार होंगे। वह एक बिलियन पौंड की वैश्विक निवेश कंपनी के सह संस्थापक और ब्रिटेन के छोटे कारोबार में निवेश के विशेषज्ञ हैं।