बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए 38 वकील भाग्य आजमा रहे हैं। बुधवार को हुए मतदान में 862 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल 1225 मतदाता हैं। चुनाव अधिकारियों की देखरेख में मतपेटियों से मतपत्रों को निकाल कर पद के अनुसार बंडल बनाने का काम पूरा हो गया है।
सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्यों के लिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू की गई है। चुनाव मैदान में अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कुल 38 उम्मीदवार हैं। कार्यकारिणी सदस्य के लिए सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे है। माना जा रहा है कि शाम सात बजे तक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की स्थिति साफ हो जाएगी। हाई कोर्ट परिसर स्थित मतगणना स्थल सेंट्रल हाल के बाहर और भीतर भारी गहमा गहमी का माहौल है। समर्थक पल पल की खबरं उम्मीदवारों को दे रहे हैं इंटरनेट मीडिया के जरिये भी वकील लगातार संपर्क बनाए हुए हैं