भोपाल । प्रदेश की राजधानी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से पूर्व इमिग्रेशन काउंटर खोले जाएंगे। नागरिक उड्डयन विभाग नोटिफाइड कस्टम चेक पोस्ट खोलने की पूर्व में ही सैद्धांतिक सहमति दे चुका है। कोरोना लाकडाउन के कारण यह काम अभी तक नहीं हो पाया है, अब फिर से यह काम होने की उम्मीद बंधी है। कस्टम टीम ने मंगलवार को राजा भोज एयरपोर्ट के प्रथम तल पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के लिए आरक्षित जगह का अवलोकन किया। एयरपोर्ट अथारिटी ने सन 2011 में नए एकीकृत टर्मिनल भवन के साथ ही इंटरनेशनल विंग का निर्माण कर लिया था। यहां सुरक्षा जांच एवं ड्यूटी फ्री शॉप, स्मोकिंग जोन एवं शापिंग एरिया विकसित करने की जगह भी रखी गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने टीम को यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। कस्टम टीम ने इस पर संतोष प्रकट किया। संभावित अंतरराट्रीय उड़ान आगमन एवं प्रस्थान क्षेत्र विकसित करने पर भी विचार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कस्टम चेक पोस्ट बनाने की सहमति बनी। एयरपोर्ट अथारिटी ने पिछले आठ इमीग्रेशन कांउटर खोलने की स्वीकृति दी थी। इसके लिए प्रथम तल पर जगह आरक्षित कर ली गई। दो साल पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की इमिग्रेशन सेक्शन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर कस्टम चैक पोस्ट के लिए प्रस्तावित स्थान का निरीक्षण किया। इस टीम में ग्रह मंत्रालय के अंडर सेक्रेट्री (इमिग्रेशन) शमीम अहमद एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंडर सेके्रट्री नरेंद्रसिंह शामिल थे। टीम की स्वीकृति के बाद प्रारंभिक काम भी शुरू हुआ, लेकिन अचानक इसे बंद कर दिया। अब फिर से काम शुरू होने की उम्मीद बंधी है। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की शुरूआत दुबई उड़ान से हो सकती है। एयर इंडिया की दुबई उड़ान बंगलुरु से इंदौर होते हुए दुबई जाती है। इस उड़ान को सप्ताह में दो या तीन वाया भोपाल चलाया जा सकता है। भोपाल से दुबई एवं सिंगापुर उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही है। दुबई तक उड़ान को अपेक्षित यात्री भी मिल सकते हैं। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल का कहना है कि भोपाल एवं इंदौर से कस्टम टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंची थी। कस्टम चेक पोस्ट के लिए सहमति बन गई है। दूसरे चरण मे इमिग्रेशन काउंटर खोले जाएंगे। इंटरनेशन उड़ानों के लिए हमारी तरफ से पूरी तैयारी है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से पूर्व खुलेंगे इमिग्रेशन काउंटर
आपके विचार
पाठको की राय