लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर योगी सरकार को घेरा है। उन्हेांने कहा कि सरकार किसानों को समय पर खाद नहीं उपलब्ध करा पा रही। बुंदेलखंड क्षेत्र में कई किसानों की मृत्यु हो गई। बसपा नेत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘पूरे यूपी व खासकर बुंदेलखंड क्षेत्र में सरकार किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। दिनभर लाइन में लगे कई किसानों की मृत्यु हो गई तथा काफी बीमार भी हो गए। इस अति दुःखद व चिंतनीय गंभीर समस्या का सरकार तुरंत समाधान करे। बीएसपी की यह मांग। विदित हो कि ललितपुर में खाद के संकट के चलते बीते 24 घंटों में दो किसानों की जान चली गई। एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तो वहीं दूसरे किसान की मौत लाइन में लगने के बाद बीमार हो जाने के चलते एक दिन बाद घर पर हो गई। दोनों मृतकों के परिजनों ने मौत का कारण खाद न मिलना बताया है। हालांकि, प्रशासन ने इससे साफ इनकार किया है।
खाद की किल्लत को लेकर मायावती ने योगी सरकार को घेरा
आपके विचार
पाठको की राय