मुंबई : एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग मुंबई में शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे। फिल्म में वरुण धवन और कृति सनोन मुख्य भूमिका में है।
वरुण ने शूटिंग के पहले दिन रोहित सहित फिल्म की पूरी टीम के साथ सेल्फी ली और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'दिलवाले के सेट पर पहला दिन' उन्होंने सेट की कुछ की और तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की है। इस फिल्म में वरुण शाहरुख के छोटे भाई का रोल कर रहे हैं।
रेड चिल्लीज और रोहित शेट्टी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'दिलवाले' फिल्म में अजय देवगन का कैमियो भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, कबीर बेदी, संजय मिश्रा, ज़नी लीवर, और मुकेश तिवारी भी हैं। काजोल ने भी रोहित और शाहरुख के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित है। फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज होगी।