मुंबई : स्वाइन फ्लू से उभरने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रैस सोनम कपूर एक बार फिर पूरे जोश के साथ लौट आई हैं। जी हां हाल ही में वह अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंची हैं। फिल्म में सलमान खान उनके को स्टार हैं। 

फिल्म की शूटिंग दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। ऐसे लगता हैं कि फिल्म के किसी गाने की शूटिंग की हैं। इन तस्वीरों में सोनम देसी अवतार में नज़र आ रही हैं। गुलाबी और नारंगी रंग के राजस्थानी लहंगे में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही है। 

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सोनम और सलमान के अलावा नील नितिन मुकेश ,अरमान कोहली भी हैं यह फिल्म इस इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ हो सकती है।