नई दिल्ली : एम्स के विशेषज्ञों ने ‘वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे’ के अवसर पर शुक्रवार को बताया कि किसी व्यक्ति के दांतों का स्वास्थ्य हृदय रोग सहित, उसके पूरे शरीर के स्वास्थ्य का द्योतक होता है।
उन्होंने मुंह के साथ शरीर के संबंध पर सभी पक्षकारों जैसे.. स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, नीति निर्माताओं, गैर सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्रों और सामान्य लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा, ‘मसूड़ों की बीमारियों का संबंध शरीर के अन्य अंगों में होने वाली बीमारियों से भी है। दांतों के मसूड़ों में समस्याएं स्ट्रोक से जुड़ी हो सकती है। मसूड़ों की बीमारी स्ट्रोक के खतरे को डेढ़ से दो गुना बढ़ा देती है, विशेष तौर पर रक्त नलिकाओं में अवरोध के कारण होने वाले स्ट्रोक के खतरे को।’ प्रसाद ने इसकी पूरी जानकारी दी कि कैसे मसूड़ों की बीमारी अन्य तमाम बीमारियों से जुड़ी हुई है।