नई दिल्ली : कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद में कोयला और खदान एवं खनिज विधेयकों के पारित होने से राज्यों के अधिकार छिन जाएंगे और इससे पिछले दरवाजे से गैर-राष्ट्रीयकरण रास्ता खुलेगा।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘पहले वे (भाजपा) ‘जे-टैक्स’ के आरोप लगाया करते थे। अब ऐसा लगता है कि वहां ‘पी टैक्स’ होगा। पी का मतलब पीयूष गोयल।’
दिग्विजय पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन पर पहले भाजपा की ओर से लगाए गए आरोप का हवाला दे रहे थे। उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा एवं पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी मौजूद थे।