नई दिल्ली : रॉ प्रमुख राजेन्द्र खन्ना को आज रात महानिदेशक (सुरक्षा) का प्रभार सौंपा गया जो संगठन के भीतर विमानन एवं विशेष बलों के मामलों को देखता है।

देर रात जारी एक आदेश में कहा गया है , सक्षम प्राधिकार ने इस बात को मंजूरी दे दी है कि 1978 बैच के रिसर्च एंड एनालिसिस सर्विस (आरएएस) के अधिकारी महानिदेशक (सुरक्षा) का भी प्रभार संभालेंगे ।

सरकार द्वारा इस पद पर उनकी नियुक्ति को आश्चर्य के साथ देखा जा रहा है क्योंकि विमानन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के प्रमुख उनके बैचमेट अरविंद सक्सेना हैं। इसका मतलब यह होगा कि अब सक्सेना को खन्ना को रिपोर्ट करना होगा।