ग्वालियर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओला वृष्टि से नष्ट हुई गन्ने की फसल का वैज्ञानिक तरीके से आकलन करवायें, ताकि किसानों को पूरा मुआवजा मिल सके। श्री चौहान ने आज ग्वालियर जिले के ग्राम पचौरा दतिया के गुलियापुरा और गुना जिले के जयसिंहपुरा और बिजनीपुरा गाँव के ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सांसद श्री भागीरथ प्रसाद और श्री अनूप मिश्रा उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पचौरा में जनरल सिंह, नवल सिंह, रामवरन सिंह, रामवतार, ब्रजकिशोर शर्मा और जगदीश शर्मा के खेत पर जाकर नष्ट फसलों को देखा। उन्होंने किसानों से कहा कि किसानों को अगली फसल आने तक कोई संकट न रहे, इसकी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री दतिया जिले के ग्राम गुलियापुरा भी पहुँचे। उन्होंने वहाँ किसानों के खेत में जाकर मटर, गेहूँ, सरसों और गन्ने की फसल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर पीड़ित किसान के दर्द को वे अपना दर्द समझेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुना जिले के चाचौड़ा तहसील के जयसिंहपुरा एवं बीनागंज तहसील के बिजनीपुरा गाँव का भी दौरा किया। उन्होंने किसानों के साथ उनके खेतों में जाकर नष्ट फसलों का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि किसान बेफिक्र रहें। पूरा प्रदेश और सरकार उनके साथ हैं। उनकी हर चिंता को राज्य शासन दूर करेगा।