इस्लामाबाद. उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र में बुधवार को लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के ठिकानों पर हमले कर कम से कम 34 आतंकियों को ढेर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल दिसंबर में पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।
 
स्कूल पर हमले में कम से कम 136 छात्र मारे गए थे। सेना ने एक बयान में कहा कि पेशावर से लगे खबर कबाइली क्षेत्र के दूरदराज की तिराह घाटी इलाके में आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले किए गए। सेना ने कहा कि हमलों में 34 आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र के मीडिया की पहुंच से दूर होने की वजह से स्वतंत्र सूत्रों से मारे गए आतंकियों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकी। तालिबान ने अब तक हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।
 
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने पिछले साल जून में उत्तर वजीरिस्तान में ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब शुरू करने के बाद से 1,700 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन तालिबान के हौसले अभी भी पस्त नहीं हुए हैं और उसने रविवार को लाहौर के पास दो गिरिजाघरों पर हमला कर कम से कम 15 लोगों की जान ले ली।