जकार्ताः मादक द्रव्यों की तस्करी के आरोप में फांसी की सजा पा चुके आस्ट्रेलिया के दो नागरिकों की इस महीने दी जाने वाली फांसी अदालत में उनकी अपील के कारण रोक दी गई है।
आस्ट्रेलियाई नागरिकों ने राष्ट्रपति द्वारा अपनी क्षमादान याचिका को अस्वीकार कर दिए जाने के बाद अदालत की शरण ली है और राष्ट्रपति के फैसले को चुनौती दी है। आस्ट्रेलिया के दो नागरिकों मूयरन सुकुमारन तथा एन्ड्रयू चन को पहले ही कारावास में भेजा जा चुका है जहां उन्हें फांसी दी जानी है।
इंडोनेशिया में फांसी की सजा पाने वाले को गोली से उड़ाकर मौत की सजा दी जाती है। मादक द्रव्यों की तस्करी के आरोप में कुल 10 लोगों को फांसी दी जानी है, जिनमें आस्ट्रेलिया के अलावा फ्रांस, ब्राजील, फिलिपींस, घाना, नाईजीरिया तथा इंडोनेशिया के नागरिक शामिल हैं।