शारजाह । आईपीएल 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में सनराईज हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में 125 रनों पर रोक लिया। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। पंजाब के ओपनर केएल राहुल 21 रन, एडेन मार्करम 27 रन, क्रिस गेल 14  और हरप्रीत बरार ने नाबाद 18 रन बनाए इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीच पर नहीं रुका।  
सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।  किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की। चौथे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल सनराईजर्स हैदराबाद के गेंदबाज जेसन होल्डर की गेंद पर जगदीशन को कैच दे बैठे। केएल राहुल ने 21 गेंदों पर 3 चौकों की सहायता से 21 रन बनाये। इसी ओवर की पंचवीं गेंद पर जेसन होल्डर ने मयंक अग्रवाल के निजी स्कोर 05 रन पर केन विलियम्स के हाथों कैच आउट कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 27 रन था। क्रिस गेल और एडेन मार्करम ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस गेल को रसीद खान ने पगबाधा आउट कर दिया। क्रिस गेल ने 17 गेंदों में 1 चौके की सहायता से 14 रन बनाये। क्रिस गेल के बाद निकोलस पुरन और एडेन मार्करम ने किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन 11वें ओवर में निकोलस पुरन को संदीप शर्मा ने आउट कर दिया।  निकोलस पुरन ने 1 छक्के की सहायता से 4 गेंद में 8 रन बनाये। इसके बाद दीपक हुड्डा और एडेम मार्करम ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। जब टीम का स्कोर 96 रन था तब एडेम मार्करम को अब्दुल समद ने मनीष पाण्डे के हाथों कैंच करवा कर आउट कर दिया। टीम की ओर से एडेम मार्करन ने 32 गेंदों में 2 चौकों की सहायता से 27 रन बनाये। मार्करम के बाद हरप्रीत बरर ने 18 रन और नाथन एलिस ने 12 रन का योगदान दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। सनराईज हैदराबाद की ओर गेंदबाज जेसन होल्डर ने 3 विकेट, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अब्दुल समद ने 1-1 विकेट लिए।