रांची: क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह और इस खेल से जुड़ी लगभग सभी कामयाबियां अपने नाम कर चुके भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची के मेकोन स्टेडियम को अब धोनी का नाम मिलेगा। धोनी के क्रिकेट में 10 वर्ष के लंबे करियर को समर्पित करते हुये उनके घरेलू मेकोन स्टेडियम को भारतीय कप्तान के नाम पर रखने का निर्णय किया गया है। 
 
इसी के साथ धोनी क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़यिों सर डान ब्रैडमैन, विवियन रिचडर्स और जैक्स कैलिस की सूची में शामिल हो गये हैं जिनके घरेलू मैदानों को उनका नाम दिया गया है। इसी मैदान में धोनी टेनिस बाल से क्रिकेट खेला करते थे और खेल का ककहरा सीखा। इसके बाद उन्होंने स्कूल कोचों के अंतर्गत फुटबाल सीखा। मेकोन स्टेडियम के अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है। मेकोन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के त्यागी ने कहा इस स्टेडियम को वर्ष 2016 में जनवरी में धोनी का नाम दिया जाएगा। यह हमारे लिये एक खास अवसर होगा।’’  
 
श्यामली की मेकोन कालोनी में धोनी क्रिकेट और फुटबाल खेला करते थे जबकि बाइक चलाया करते थे जबकि उनके पिता पान सिंह मेकोन में पंप आपरेटर के रूप में कार्यरत थे। धोनी के स्कूल जवाहर विद्या मंदिर के गोल्डन जुबली के दौरान यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके पास बने मेकोन स्टेडियम में वह खेला करते थे। यह इसलिए भी खास है क्योंकि भारत में ऐसा पहली बार है जब किसी स्टेडियम को खिलाड़ी का नाम दिया गया है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी सर ब्रैडमैन के बौरल स्थित स्टेडियम को भी उनका नाम दिया गया था। 
 
इसके अलावा ऐसे ही वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचडर्स के नाम पर एंटीगा का रिक्रिएश ग्राउंड का नाम रखा गया था जबकि स्कूली दिनों के दौरान केपटाउन के विंगबर्ग हाई स्कूल को जैक्स कैलिस ओवल का नाम दिया गया था।  धोनी के पहले कोच केआर बनर्जी ने इस कदम की सराहना करते हुये कहा कि प्रशासन ने सही निर्णय लिया है। उन्होंने साथ ही बताया कि धोनी उनके पसंदीदा छात्रों में से थे1 प्रीति राज