नई दिल्ली । अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं के समूह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने जाने पर धन्यवाद दिया। चन्नी पंजाब में अनुसूचित जाति समुदाय से पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस पद का दायित्व संभाला है। चन्नी को अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया।इसके पहले अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया था कि उन्हें अपमानित किया गया। राहुल गांधी ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज सुबह दलित समुदाय के नेताओं के साथ रोचक चर्चा हुई।उन्होंने कहा, चाहे बारिश हो या तेज धूप, हम समाज के सभी वर्गो को समान अवसर प्रदान करने के संकल्प पर कायम करने वाले हैं, जय हिन्द। कांग्रेस का दावा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में एक दलित को नियुक्त करने का फैसला ऐतिहासिक है। पार्टी कदम के जरिये अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस समुदाय का समर्थन प्राप्त करना चाहती है। एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में सिख और हिन्दू समुदाय के भीतर अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी 30 प्रतिशत है।