नई दिल्ली । राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार पार्टी सहयोगियों राहुल गांधी  और प्रियंका गांधी  से मुलाकात की। पायलट को गुजरात में चुनाव अभियान का प्रबंधन सौंपा जा सकता है। पायलट और गांधी परिवार के बीच उनके दिल्ली स्थित आवास पर चर्चा हुई।
हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि 44 वर्षीय पायलट कांग्रेस के गुजरात अभियान का प्रबंधन करने के लिए सहमत हुए हैं अथवा नहीं? लेकिन पायलट की राजस्थान में अपनी महत्वाकांक्षाएं हैं, जहां 70 वर्षीय अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं। पायलट अपने विश्वासपात्रों को राजस्थान कैबिनेट में शामिल होते देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले 17 सितंबर को हुई बैठक में राजस्थान में कांग्रेस को जमीनी तौर पर अधिक मजबूत करने के साथ-साथ सचिन पायलट की भावी भूमिका को लेकर भी लंबी बात हुई थी।