नई दिल्ली: कई लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता, जिस वजह से या तो उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ती या फिर वेटिंग टिकट पर ही परेशान होते हुए सफर करना पड़ता है। लोग सुबह 8 बजे टिकट काऊंटर खुलते ही टिकट की जदोहद में जुट जाते है, लेकिन इसमें टिकट मिलने के चांस बहुत कम होते है। 

एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्रालय की आंतरिक जांच से खुलासा हुआ है कि सुबह आठ बजे कंप्यूटर रिजर्वेशन सिस्टम खुलने के एक मिनट के अंदर ही दलाल 4000 कंफर्म टिकटों को होर्ड कर लेते हैं और बाद में इन टिकटों को अधिक कीमत पर बेच देते हैं। पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का दुरुपयोग कर दलाल यात्रियों को लूटते हैं, जिस वजह से बाकी लोग जो टिकट काऊंटर पर या आनलाइन टिकट लेने की कोशिश में होते है, उन्हें टिकट ही नहीं मिल पाता। दलाल प्रतिदिन इसी तरह से हजारों की संख्या में टिकट बुक करते हैं।