अहमदाबाद: जम्मू-कश्मीर सरकार के कथित ‘‘अलगाववादी समर्थक ’’कदमों के चलते पैदा हुए विवादों के बीच भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगी और यदि ‘‘कश्मीर मुद्दा ’’ नहीं सुलझा तो पीडीपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ सकती है । अपने विधानसभा क्षेत्र नरानपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘ देश की जनता ने हमें भगवान शिव की तरह आशीर्वाद दिया है और हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । भाजपा कभी भी केवल जम्मू-कश्मीर में सत्ता में बने रहने के लिए राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगी। ’’
शाह ने कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर में सरकार केवल कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए गठित की गयी थी और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस मुद्दे का समाधान खोज लेंगे। यदि कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं निकलता है तो कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन सरकार से बाहर आने से नहीं रोक सकता।’’ शाह ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता के पास जाकर यह संदेश देना चाहिए कि पार्टी राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेगी। हालांकि भाजपा प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा कि शाह ने केवल यह कहा था कि राष्ट्रीय हित पार्टी की प्राथमिकता हैं और उन्होंने पीडीपी के साथ भाजपा के गठबंधन को तोडऩे के बारे में उन्होंने स्पष्ट रूप से कभी कुछ नहीं कहा। पटेल ने कहा,‘‘ अमित शाह ने केवल यह कहा था कि राष्ट्रीय हित हमारी प्राथमिकता हैं और भाजपा जम्मू कश्मीर की धरती पर कोई राष्ट्र विरोधी गतिविधि बर्दाश्त नहीं करेगी। ’