मुंबई: बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'एनएच-10' से सफलता पाने वाली अभिनेत्री अनुष्का का कहना है कि अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म में वह नामचीन सितारों की बजाय अभिनेताओं को लेना पसंद करेंगी। अनुष्का के अलावा 'एनएच-10' में नील भूपलम और दर्शन कुमार ने भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
अपनी अगली फिल्म में सितारों के साथ काम करने के सवाल पर अनुष्का ने कहा, "अपनी अगली फिल्म में हम अभिनेताओं को काम करने का प्रस्ताव देंगे, न कि सितारों को। अगर अभिनेता पहले से ही नामचीन सितारा हो, तो वो अलग बात है।"
अनुष्का का मानना है, "फिल्म अपने आप में हमेशा बड़ी होती है।" उन्होंने कहा, "कहानी बड़ी होती है, और हम उनका चयन बहुत चतुराई से करते हैं। हर कोई अच्छे काम की तलाश में है। हमें यह काम फिल्म के अनुसार लगेगा। मैं कुछ अलग करना चाहती हूं और नया चलन लाना चाहती हूं।" फिल्म 'एनएच-10' का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है और इसका निर्माण फैंटम फिल्म और इरोज इंटरनेशनल से संयुक्त रूप से किया है।
सितारे नहीं, अभिनेताओं को काम करने का प्रस्ताव दूंगी : अनुष्का
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय