सिडनी: श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम इस सफलता से बेहद उत्साहित है और सभी खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में हैं.
सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर बुधवार को हुए मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है. हमारा मनोबल इस मैच के लिए काफी ऊंचा था. मैच के दौरान सभी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आए."
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे और 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए. ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने भी हैट्रिक हासिल किया और श्रीलंकाई टीम को दबाव में लाने में बड़ी भूमिका निभाई.
श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने 37.2 ओवर में 133 रनों पर सिमट गई. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
डिविलियर्स ने कहा, "स्पिन गेंदबाजों ने अहम मौके पर अपनी भूमिका निभाई. हमने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 14-15 ओवरों तक दबाव में रखा और इसके बाद स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा कार्य किया."
डिविलियर्स ने साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार विश्व कप जीतने में सफल होगी.
इस सफलता से बेहद उत्साहित है टीम: डिविलियर्स
आपके विचार
पाठको की राय