लंदन। वर्ष 2017 के बाद इंग्लैंड के लीग कप को एक बार फिर हासिल करने की दौड़ से अब मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में मैनचेस्टर युनाइटेड को वेस्टहैम युनाइटेड के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में युनाइटेड के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पाल पोग्बा और राफेल वराने जैसे स्टार खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम के चलते नहीं खेल रहे थे, जिसका खामियाजा मैनचेस्टर युनाइटेड को भुगतना पड़ा। पिछले सप्ताह रविवार को ही मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रोनाल्डो, पोग्बा जैसे खिलाड़ियों के टीम में रहते हुए मैच 2-1 से जीता था। मगर लीग कप के प्रमुख मैच में उन्हें टीम में शामिल न करना मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओलेगनर सोल्सकजेर पर भारी पड़ गया।