नई दिल्ली ।  त्योहार से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक है. बाजार ने अब तक के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex)पहली बार 60 हजार के आकंड़ें को पार कर गया है. सेंसेक्स 375.05 अंक यानी की 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 60,260.41 पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)100.55 अंक यानी की 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 17,923.50 पर ओपन हुआ है.