अबुजा: नाइजीरियाई सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद से लड़ रही नाइजीरियाई सेना के पास 11 महीने पहले बोको हराम द्वारा अगवा की गई 200 से ज्यादा लड़कियों के बारे में कोई खबर नहीं है।
लापता हुई 219 स्कूली छात्राओं के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कीनेथ मिनिमाह ने कहा, ‘‘अब तक कोई खबर नहीं।’’ सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि हमने सभी मुक्त क्षेत्रों में भी पूछताछ की है लेकिन जब बोको हराम के लड़ाके इलाके को छोड़कर गए तब वह अपने आश्रितों को साथ ले गए।
अगवा की गई 200 से ज्यादा लड़कियों की कोई खबर नहीं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय