भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से ओला प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। सीएम नीमच, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर और राजगढ़ जिले के ओला प्रभावित ग्रामों में जाएंगे। वो आगे उन सभी जिलों में भी जाएंगे जहां ओलावृष्टि हुई है। साथ ही सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जहां भी ओला वृष्टि हुई है वहां तत्काल सर्वे पूरा किया जाए। उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक बैठक में ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि संयुक्त सर्वे दलों में राजस्व, कृषि और पंचायत के अमले को शामिल किया जाए। सर्वे के दौरान नुकसान के आकलन की जानकारी पंचायत में प्रकाशित की जाए। कटाई के बाद खेत-खलिहान में खराब हुई फसलों में भी मुआवजा दिया जाए।
ओला प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज
आपके विचार
पाठको की राय